Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले में प्राइवेट प्ले स्कूलों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य, नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : शिक्षा का नया सत्र शुरू हो गया है । स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है । हरियाणा के सिरसा जिले में संचालित सभी निजी प्ले स्कूलों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोई भी निजी प्ले स्कूल बिना पंजीकरण के संचालित नहीं हो सकता । इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Sirsa News

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सह जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि जिले के सभी निजी प्ले स्कूलों को एनसीपीसीआर की गाइडलाइन के तहत पंजीकरण कराना होगा । पहले से पंजीकृत प्ले स्कूलों को भी हर साल अपनी मान्यता का नवीनीकरण कराना आवश्यक है । यदि कोई स्कूल बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया तो उस पर बच्चों के नामांकन पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा ।

डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि यदि कोई प्ले स्कूल बच्चों को वैन या अन्य वाहन सुविधा उपलब्ध कराता है तो उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से सहमति व रूट पास लेना जरूरी होगा ।

यह भी पढ़े : Dabwali Panipat New Road Map : डबवाली से हंसपुर, रतिया, भूना, उकलाना, सनियाना, लितानी से होकर पानीपत तक बनेगा 300 किलोमीटर चकाचक हाईवे, इन गांव के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

प्ले स्कूल केवल 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मान्य होंगे । स्कूल संचालकों को सुरक्षा, पंजीकरण प्रमाण पत्र, भूमि दस्तावेज, भवन निर्माण, अग्नि सुरक्षा, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की रिपोर्ट और सभी कर्मचारियों के पुलिस सत्यापन जैसे नियमों का पालन करना होगा । स्कूल के नाम में ‘प्ले स्कूल’ शब्द भी होना चाहिए । Sirsa News

उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर और शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) की धारा 17 के तहत किसी भी सरकारी या निजी प्ले स्कूल में बच्चों को मानसिक या शारीरिक दंड देना दंडनीय अपराध है ।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का दाखिला कराने से पहले प्ले स्कूल का पंजीकरण अवश्य जांच लें । उन्होंने निजी प्ले स्कूल संचालकों को स्वयं पंजीकरण से संबंधित सभी दस्तावेज 30 मई 2025 तक संबंधित कार्यालय में जमा कराने के निर्देश भी दिए । Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon