Kumharia News : हरियाणा और राजस्थान में भात भरने की परंपरा बहुत पुरानी है । बहन के बच्चों की शादी में भाई एक रस्म के रूप में भात भरते हैं । इसी तरह सिरसा क्षेत्र के कुम्हारिया गांव के बैनीवाल परिवार ने अपनी भतीजी की शादी में 35 लाख रुपये खर्च कर दिए । यह भात हरियाणा और राजस्थान में चर्चा का विषय है ।
Kumharia News
कुम्हारिया निवासी पूर्व कानूनगो नरेश कुमार बैनीवाल पुत्र रामस्वरूप ने गांव आनंदगढ़ में अपनी भतीजी की शादी में 21 लाख रुपए नकद, 15 तोले सोने के आभूषण, कपड़े व अन्य सामान दिया था ।
भात की रस्म के दौरान गांव से सैकड़ों ग्रामीण आनंदगढ़ पहुंचे । इस अवसर पर उनके साथ विधायक भरत सिंह बैनीवाल, चौपटा पंचायत लिमिटेड के चेयरमैन सूरजभान बुमरा, पूर्व चेयरमैन रणबीर बैनीवाल, सरपंच रूपेश बैनीवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । Kumharia News
यह जानकारी देते हुए नरेश बैनीवाल ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी में ननिहाल पक्ष द्वारा भात भराई की रस्म निभाई गई थी । नरेश बैनीवाल ने 21 लाख रुपए नकद, 15 तोले सोने के आभूषण और कपड़े दिए । Kumharia News
यह भात हरियाणा और राजस्थान में चर्चा का विषय है । लोगों ने भाइयों द्वारा अपनी बहनों के लिए उदारतापूर्वक तैयार किए गए भात की सराहना की है । गांव आनंदगढ़ में शादी समारोह में भात भरने के लिए कुम्हारिया से सैकड़ों लोग पहुंचे और भात की रस्म अदा की । Kumharia News
पूर्व सरपंच विनोद कुमार बैनीवाल, पूर्व सरपंच राम सिंह बैनीवाल, रामस्वरूप, महेंद्र सिंह, पत्रकार राम माली, रवि साहू, यश भांभू, सतबीर सहारण, विक्रम इंदौरा, रूपेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने भात की सराहना की है ।