Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री राधे निष्काम सेवा मंच की प्रमुख प्रेरक समाजसेवी सुमन मित्तल ने विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर से मुलाकात की और उनसे सिरसा में जादू का शो करने का अनुरोध किया ।
Sirsa News
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुमन मित्तल ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर ने अब तक देश-विदेश में 30 हजार से अधिक जादू के शो किए हैं, जिनमें से 20 हजार से अधिक शो जरूरतमंदों की मदद के लिए किए गए हैं ।
यह भी पढ़े : Kumharia News : सिरसा के गांव कुम्हारिया में भरा अनोखा भात, हर तरफ हो रही चर्चा
वह जादू की कला के माध्यम से न केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों पर प्रहार कर लोगों को विभिन्न बुराइयों के खिलाफ जागृत भी करते हैं ।
योग के प्रचार-प्रसार में उनका योगदान अमूल्य है । सुमन मित्तल के साथ उनकी पत्नी दिव्या मित्तल, समाजसेवी नरेश धमीजा, सुमन धमीजा, बाबू राम मित्तल, राजन ग्रोवर, मनोज मित्तल, एमपी गर्ग भी थे । सम्राट शंकर ने सिरसा में शो के लिए उनके अनुरोध पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया ।