Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में एक अनोखी शादी हुई है । आपने आज तक बहुत सारी शादियां देखी होंगी, लेकिन ऐसी शादी आपने कभी नहीं देखी होगी । आजकल लोग शादियों पर बहुत खर्च करते हैं ।
Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में हुई एक अनोखी शादी, ना सोने-चांदी के जेवर और ना ही दहेज
कुछ लोग विवाह करते हैं। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में एक अनोखी शादी हुई । यहाँ दूल्हा-दुल्हन तो थे, पर पंडित कोई नहीं था । यही कारण है कि यह शादी अब सुर्खियों में है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरिया के शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने केक काटा और अपने दुल्हन पारस को वरमाला पहनाई । शादी के दौरान कोई भी सोने या चांदी का आभूषण नहीं ले जाया गया ।
शादी के बाद जोड़े ने मंदिर में पूजा की और शहीद भगत सिंह की तस्वीर के सामने फूल चढ़ाए । शहीद भगत सिंह की उपस्थिति में विवाह समारोह सम्पन्न हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विशेष विवाह में पंडित उपस्थित नहीं थे और न ही कोई मंडम साजा हुआ । विवाह समारोह के दौरान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘शहीद भगत सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए गए ।
जानकारी के अनुसार, शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही भगत सिंह के जीवन से प्रभावित रहे हैं । वे भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं । उन्होंने अपने विवाह कार्ड पर भगवान गणेश की जगह दीनबंधु छोटू राम और शहीद भगत सिंह की तस्वीर छपवाई है ।
शादी के कार्ड में चाक चावल और मंगल गीतों की सूची बनाए बिना ही शादी की दावत और बारात के प्रस्थान का समय दर्शाया जाता है । पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी समारोहों में अतिथियों को पौधे वितरित किए गए ।