Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में शुभ लाभ नवरात्रि बैसाखी मेले में प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए रेडी किया प्लान,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा शहर के एक निजी पैलेस में डीएलसीसी, पीडीसी नीता पुरी और पीपी अनुभा अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से शुभ नवरात्रि बैसाखी मेले का आयोजन किया गया ।

Sirsa News

इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना, दान के साथ-साथ महिलाओं का मनोरंजन करना था । आईआईडब्ल्यू की संपादक रजनी काटिया ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।

वीसी नीना कोहली, डीटी देव मणि और शैलजा तनेजा ने विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई । मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे और भीड़ ने स्टॉलों पर खरीदारी की ।

यह भी पढ़े : Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में हुई एक अनोखी शादी, ना सोने-चांदी के जेवर और ना ही दहेज

पीडीसी किरण तनेजा और पीडीसी अंजू डुमरा ने मेले की व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की । मेले में किये गये प्रोजेक्ट में 25 क्लबों ने भाग लिया । Sirsa News

नीता पुरी ने बताया कि हमारा प्रयास महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित करना है, ताकि महिलाएं उद्यमिता को अपनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और अपने परिवार का बेहतर तरीके से सहयोग कर सकें ।

इस अवसर पर प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए जलसंजीवनी नामक परियोजना विकसित की गई । इस अवसर पर मेले में आई महिलाओं को 300 स्टील की बोतलें वितरित की गईं । Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon