Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, कहा- सरकार रोडवेज कर्मियों को आंदोलन करने के लिए कर रही मजबूर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सिरसा डिपो पर भूख हड़ताल कर सरकार की चेतना जगाने का प्रयास किया ।

Sirsa News

भूख हड़ताल आत्माराम बैनीवाल, पृथ्वी सिंह चाहर, सतवीर कड़वासरा व मोहनलाल सहारण की अध्यक्षता में हुई । भूख हड़ताल में राज्य मोर्चे के वरिष्ठ सदस्य जगदीप राठौर, संदीप रंगा, हरिकिशन, चमन लाल स्वामी, शिव कुमार और कुलविंदर सिंह कोटली मौजूद थे । Sirsa News

राज्य मोर्चा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने 23 जून 2023 और 16 जुलाई 2024 को कर्मचारियों की मांगों को लागू करने पर सहमति व्यक्त की थी । दुर्भाग्य से, स्वीकृत मांगों के कार्यान्वयन के परिपत्र आज तक जारी नहीं किए गए हैं ।

उन्होंने कर्मचारियों की कुछ मुख्य मांगों को भी उठाया, जिनमें परिचालकों, चालकों व लिपिकों की वेतन विसंगतियों को दूर कर परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालकों को समय देने व सीमित करने के आदेश को वापस लेने आदि शामिल हैं ।

यह भी पढ़े : PNB PPF Scheme: PNB लेकर आया है धांसू स्कीम, सिर्फ एक बार जमा करें 10,000 रुपये ओर पाए 32 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न, बस ऐसे करना होगा निवेश

चालकों को रात्रि विश्राम व भुगतान के वर्तमान आदेश को वापस लिया जाए तथा उन्हें पूर्व की भांति भुगतान किया जाए, चालकों, निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों कर्मचारियों को देय अर्जित अवकाश की कटौती के आदेश वापस लिए जाएं, 2002 में भर्ती चालकों को नियुक्ति तिथि से स्थायी किया जाए । Sirsa News

ग्रुप डी के कर्मचारियों को सामान्य कैडर से बाहर किया जाए आदि भूख हड़ताल में लादू राम बानी, सुरेंद्र बैरागी, सचिव शेर सिंह खोड़, राजकुमार शीला, विकास यादव हांसी, हेमंत पारीक, सुरेंद्र डूडी, रविंदर बौद्ध, सतपाल रानिया, सेलेंद्र रानिया, सतपाल खान, मैनपाल आदि शामिल हुए । Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon