Charkhi Dadri News : किसानों की आय बढ़ाने और लोगों को रासायनिक (जहरीली) खेती से मुक्ति दिलाने के लिए किसान युवा क्लब ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वे किसानों को जैविक खेती के फायदे बताते हैं ।
Charkhi Dadri News
किसान युवा क्लब का जैविक खेती अभियान अब फलीभूत होने लगा है और किसानों को अब जैविक तरीके से उगाई गई फसलों की तुलना में तीन से चार गुना अधिक कीमत मिल रही है, जिससे अन्य किसानों के लिए आशा की किरण जगी है ।
किसान युवा क्लब की संस्थापक बबीता ने कहा कि रासायनिक खादों ने मात्रा तो बढ़ा दी है, लेकिन गुणवत्ता नष्ट कर दी है । परिणामस्वरूप लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं ।
ऐसे में केवाईसी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया और पूरे राज्य में 1700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जैविक खेती करवाई । इसी संदर्भ में बिरही गांव में 68 एकड़ भूमि पर जैविक खेती की गई ।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में किसान कीमतों को लेकर संशय में थे, लेकिन जैसे ही फसल कटी और लोग बड़ी संख्या में फसल खरीदने के लिए आने लगे तो किसान ने अपनी फसल के 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल भाव पर बेच दी । उन्होंने कहा कि जैविक खेती से न केवल भूमि की उर्वरता बढ़ेगी बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा । Charkhi Dadri News
गांव बिरहीकलां के संजय व रामफल ने बताया कि वे पहले डीएपी व यूरिया से खेती करते थे, लेकिन इस बार किसान युवा क्लब की प्रेरणा से उन्होंने जैविक खेती शुरू की और इस बार उन्हें अच्छी पैदावार मिली है । जिससे वे काफी खुश हैं ।
उन्होंने कहा कि वे किसान युवा क्लब के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि अब भविष्य में वे केवल जैविक खेती ही करेंगे । उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बचाने के लिए जैविक खेती बहुत जरूरी है । उन्होंने अन्य किसानों से आह्वान किया कि वे 20 एकड़ खेती करने वाले किसान को दो एकड़ जैविक खेती दें, ताकि वे अंतर समझ सकें । Charkhi Dadri News
भिवानी जिले के कालूवास गांव के किसान महेंद्र ने बताया कि वे बिहारी गांव के किसान संजय द्वारा बिना यूरिया व पेस्ट्रीसाइड के जैविक खेती से उगाई गई फसल को देखने आए थे ।
उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्होंने पाया कि जैविक खेती किसानों की आय को तीन गुना करने में सक्षम है । क्योंकि जिस समय फसल कट रही थी, ग्राहक 10,000 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने के लिए तैयार खड़े थे । Charkhi Dadri News