Kalanwali News : सिरसा के मंडी कालांवाली में डेरा प्रेमी जगदीश जैन ने अपने पिता हुकमचंद जैन की दूसरी बरसी पर 5 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Kalanwali News
Kalanwali News : ब्लॉक श्री जलाल आना साहिब के मंडी कालांवाली के प्रेमी जगदीश जैन के पिता हुकमचंद जैन इंसान की दूसरी बरसी पर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता कल्याण केंद्र मौजमस्तपुरा धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हुई । नामचर्चा में उनके रिश्तेदारों और मित्रों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Kalanwali News

नामचर्चा की शुरुआत विनती भजन से की गई । इसके बाद कविराज ने नाम और साधना भजनों के माध्यम से मानव जन्म की महत्ता समझाई । इस अवसर पर खंड प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रेमी हुकमचंद इन्सां ने साईं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम शब्द लिया था । Kalanwali News

उन्हें तीनों पातशाहियों के पवित्र दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि हुकमचंद इन्सां ने गदराना व श्री जलालआणा साहिब के आश्रमों में लम्बे समय तक सेवा कर सैकड़ों लोगों को राम नाम से जोड़ा । उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज उनका परिवार भी उनकी तरह सेवा, स्मरण और मानवतावादी अच्छे कार्यों में सबसे आगे है ।

यह भी पढ़े : Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी में किसान ने जैविक खेती कर दिखाया कमाल, 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही गेहूं

उनकी चौथी पीढ़ी डेरा सच्चा सौदा में सेवा कर रही है । नामचर्चा के दौरान हुकमचंद इन्सां के पुत्र जगदीश जैन इन्सां, लक्ष्मण इन्सां व अजय इन्सां ने अपने पिता की स्मृति में पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया । Kalanwali News

कार्यक्रम के दौरान साध संगत ने नाम सुमिरन के बाद दिव्य जयकारे लगाकर सचखंड के हुकमचंद जैन इंसान को श्रद्धांजलि दी । नामचर्चा के समापन अवसर पर साध संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों का श्रवण किया ।

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon