Ghukanwali News : सिरसा के गांव घुकांवाली से खाईशेरगढ़ तक सड़क पर पत्थर पड़े हुए करीब चार महीने हो गए हैं । स्थिति यह है कि पत्थर उखड़कर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं ।
Ghukanwali News
लोगों का कहना है कि न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही ठेकेदार । यह पहले से ही ठीक था, कम से कम पत्थरों से क्षतिग्रस्त तो नहीं हुआ था । यहां हर दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं । Ghukanwali News
इस सड़क का निर्माण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाना है । इसकी आधारशिला बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने रखी थी । लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जाना है ।
इस सड़क पर करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है । एक तो यह कि काम देर से शुरू हुआ और दूसरा यह कि काम होंठों पर ही रह गया । सड़क का शिलान्यास होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि काफी पुरानी व जर्जर हालत में पहुंच चुकी सड़क को अब चौड़ा व मजबूत किया जाएगा, लेकिन काम बीच में ही छोड़ देने से समस्या और बढ़ गई ।
लोग कहते हैं कि वे काम शुरू नहीं करना चाहते । कम से कम पत्थरों से इसे कोई नुकसान तो नहीं होगा । ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार माह से सड़क पर पत्थर पड़े हुए हैं, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है । Ghukanwali News
इनमें बैलगाड़ी और दोपहिया वाहन शामिल हैं । उन्होंने कहा कि पत्थर वाहनों के टायरों से टकराकर उछले और ऐसा लग रहा था जैसे वे पैदल या दोपहिया वाहन से गुजर रहे लोगों के थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।
इस समय खेतों में बहुत काम होता है, जिससे भारी यातायात के कारण परेशानी होती है। निजी बस चालक सर्वजीत सिंह ने बताया कि उनका रूट कालांवाली से रानिया तक है । वह इस सड़क से दिन में तीन बार गुजरता है । सड़क पर बिखरे पत्थरों के कारण बस के टायर चार बार फट गए । इस 5 किमी सड़क पर समय भी काफी लगता है । Ghukanwali News
गांव घुकांवाली निवासी कुलंवत सिंह, गांव खाईशेरगढ़ निवासी मांगीलाल व रवि कुमार ने बताया कि सड़क इस समय हमारे लिए आफत बनी हुई है । ठेकेदार ने पत्थर डालकर खाना छोड़ दिया । आम जनता को इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। हर दिन कुछ दोपहिया वाहन चालक घायल हो जाते हैं और वाहन पंचर हो जाते हैं । Ghukanwali News