Hazampur News : हांसी-तोशाम मार्ग पर गांव हाजमपुर के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक कार की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल गए । मृतकों की पहचान हांसी के ढाणा खुर्द गांव के 22 वर्षीय मंजीत और सिवानी के घांघला गांव के 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई ।
Hazampur News
परिजनों के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले छह महीने से हांसी में एक दुकान किराए पर लेकर कंप्यूटर रिपेयर का काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह काम पसंद नहीं था ।
नवीन बुधवार को दुकान का सामान लेकर अपने गांव घाघला लौट रहा था । तभी कार की ट्रक से टक्कर हो गई और दोनों दोस्तों की मौत हो गई । परिजनों के अनुसार मृतक किसान था और दो बच्चों का पिता था। जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं ।