Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में सेवा भारती संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा और मार्गदर्शन में काम करती है । सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, शिक्षा देना और सभी के साथ समान व्यवहार करना है । इसी संदर्भ में सेवा भारती शाखा सिरसा द्वारा सेक्टर-19 हुडा लाट में पर्यावरण प्रेरणा के नाम से बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया ।
Sirsa News
यह केंद्र तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को अनुशासित शिक्षा प्रदान करेगा । समारोह का आयोजन प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व जिला संघ चालक डॉ. सुरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने किया तथा समारोह की अध्यक्षता की । जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । Sirsa News
केंद्र को रमेश गोयल एडवोकेट ने गोद लिया था । इससे पहले एक सिलाई सेंटर कमला देवी सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रेम नगर सिरसा को मंजूरी दी गई है, जो वर्तमान में प्रेम नगर सैनी धर्मशाला के पास चल रहा है । सेवा भारती सिरसा के जिला अध्यक्ष सीबी कौशिक ने अतिथियों का परिचय कराया । Sirsa News
जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट ने बच्चों को अपने कठोर जीवन के अनुभव से उदाहरण सहित शिक्षा संबंधी जानकारी साझा की तथा जल स्टार के रूप में जल है तो जीवन है जल संरक्षण का संदेश दिया । सेवा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष अविनाश सचदेवा ने हरियाणा में सेवा भारती के सेवा केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । Sirsa News
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य समाजसेवी डॉ. सुरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने की, साथ ही बच्चों को शिक्षाप्रद टिप्स देते हुए कहा कि हमें कभी भी अपने आप को कमजोर व छोटा नहीं समझना चाहिए तथा आपस में सहयोग व प्रेम की भावना रखनी चाहिए । पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन भी जरूरी है । Sirsa News
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन खजान चंद गोयल, जिला संरक्षक, कुल भूषण बंसल, नगर अध्यक्ष एवं धर्मपाल सोमानी, कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया । बच्चों को प्रियंका शिक्षिका द्वारा पढ़ाया जाएगा । इस अवसर पर कार्यकर्ता, सदस्य, अतिथि, बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे । मल्होत्रा का जन्मदिन उनके और रमेश गोयल एडवोकेट के हाथों पौधारोपण करके मनाया गया ।
बच्चों और सभी लोगों को पानी, पेय और फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में संदीप मेहता, राजकुमार शर्मा, गिरधारी अग्रवाल, रेनू शर्मा एडवोकेट, विनोद सतनाली वाले, शैलेन्द्र सिंह व पुनित बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के जाप के साथ हुआ । Sirsa News