Sirsa News : भारत विकास परिषद शाखा शहीद भगत सिंह एवं न्यू सतलुज एजुकेशन सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विद्या प्रारम्भ संस्कार शिविर में गायत्री परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।
Sirsa News
समारोह के दौरान शिक्षाविद् एवं विद्यालय की संस्थापक शशि सचदेवा ने कहा कि विद्या प्रारम्भ संस्कार बच्चों में उन आधारभूत मूल्यों की स्थापना का प्रयास करता है जिनके आधार पर उनकी शिक्षा न केवल ज्ञान के रूप में बल्कि जीवन निर्माण करने वाले लाभदायक ज्ञान के रूप में भी विकसित हो सके । यह समारोह बच्चे के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह पैदा करता है ।
प्रवचन से पूर्व गुरुवार को विद्यालय परिसर में शिक्षाविद् श्री देवेन्द्र शर्मा के सहयोग से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ के दौरान विद्यार्थियों को कॉपी पैन की पूजा करना तथा नई कॉपियों पर स्वास्तिक चिन्ह उकेरना सिखाया गया । Sirsa News
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवीन सत्र प्रारंभ होने से पूर्व 11 कुंडों का हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग हवन कुंड की व्यवस्था की गई थी । Sirsa News
यह भी पढ़े : OnePlus 12 Sale: वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, शुरू हुई धमाकेदार सेल,
इस अवसर पर स्कूल समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल सचदेवा ने उपस्थित दर्शकों को भगवान महावीर जयंती एवं स्कूल सत्र के शुभारंभ की बधाई दी । हमें माता-पिता और शिक्षकों की आज्ञा का पालन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी ऊंचाइयों तक पहुंच सकें और सही रास्ते की ओर बढ़ सकें । Sirsa News
इस अवसर पर श्री वीके जग्गा संरक्षक भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा पुर श्री विकास मेहता अध्यक्ष, श्री हिमांशु मेहता, श्री हरीश चावला सचिव, पूर्व प्राचार्य श्री श्याम लाल सचदेवा डॉ. एचबी सलूजा, श्री अमित शर्मा, श्री राम स्वरूप बिश्नोई, श्री मति देवयानी, श्री रोहिताश शर्मा, श्री राकेश भाटिया, श्रीमती रीता सोनी श्रीमती उन्मेश, श्रीमती अलका भाटिया उपस्थित थे।