Baruwali News : हरियाणा के सिरसा जिले के बरूवाली द्वितीय गांव में कल दोपहर बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई । किसान राम अवतार चाहर के घर के बाड़े पर बिजली गिर गई ।
Baruwali News
घटना में बाड़े में बंधी एक गाय और बछड़े की बिजली गिरने से मौत हो गई । सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया ।
पशुपालक रामअवतार चाहर ने बताया कि कल दोपहर अचानक आसमान में काले बादल छा गए और गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिरी । उसके घर में पशुओं के बाड़े में जोरदार धमाका हुआ ।
उनकी अमेरिकी नस्ल की गाय और साहीवाल नस्ल के बछड़े की बिजली गिरने से मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. विजय बैनीवाल, वीएलडीए प्रमोद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दलीप छिम्पा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।