Gusaiana News : हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा के गुसाईआना गांव में मुर्राह नस्ल की झोटे की मौत हो गई । ग्रामीणों ने मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया। इसीलिए इसे एक बड़ी दुर्घटना बताया जा रहा है ।
Gusaiana News
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारी 11 हजार वोल्टेज की लाइन के तार जमीन पर छोड़ गए । इससे मुर्राह झोटा की बिजली के तार में चिपकने से मौत हो गई ।
झोटा लगभग साढ़े तीन साल का था । जैसे ही गांव के सरपंच रघुवीर सिंह अठवाल को घटना के बारे में पता चला । वह भी घटनास्थल पर पहुंचे ।