Darba Kalan News : हरियाणा के सिरसा के गांव दड़बा कलां में दो वाहनों की आपस में टक्कर, एक व्यक्ति की हुई मौत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Darba Kalan News
Darba Kalan News : हरियाणा के सिरसा-भादरा मार्ग पर गांव दड़बा कलां के पास आज दोपहर सड़क हादसा हो गया । थार ने बाइक को टक्कर मार दी । इसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची । मृतक की पहचान गांव दड़बा कलां निवासी 50 वर्षीय हरपाल सिंह यादव के रूप में हुई है ।

Darba Kalan News

पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बस स्टैंड पर हुई । गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह अपनी बाइक पर गांव से रूपाणा गांव की तरफ अपने खेत पर जा रहा था । Darba Kalan News

यह भी पढ़े : Kalayat News : हरियाणा के कलायत में रामगढ़ रोड के निकट एक खेत में अचानक आग लगने से दो एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख,

इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही एक थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी । थार ने बाइक को काफी दूर तक घसीटा । इससे हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सिरसा अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनकी मृत्यु हो गई । Darba Kalan News

दुर्घटना के बाद इसी अवधि में दो वाहन भी आपस में टकरा गए । हालांकि, किसी भी कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई । कार क्षतिग्रस्त हो गई । चौपटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा सिविल अस्पताल भेज दिया है । जानकारी के अनुसार थार राजस्थान के सिरसा से चौपटा की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद चालक घटनास्थल से भाग गया।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon