Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा हरियाणा में भीमराव अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 15वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया । विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आने वाले 350 विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एथलीटों को सम्मानित किया गया ।
Sirsa News
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सुभाष मेघवाल, सदस्य हि. एस.एस. साईं. ए. देव शर्मा अध्यक्ष बीज विकास निगम मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. स्वदेश कबीर, डॉ. असीम मिगलानी, डॉ. राजेंद्र कड़वासरा एवं संस्थापक रवींद्र चौहान ने की । Sirsa News
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता एवं शिल्पी तथा देश के दलितों एवं पिछड़े वर्गों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों एवं गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया । वह एक प्रमुख अर्थशास्त्री, वकील और राजनीतिज्ञ थे । Sirsa News
उन्होंने न केवल सामाजिक न्याय और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के समानता के अधिकार, जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता, मौलिक दायित्वों की भी बात की । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सुभाष मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि किसी समाज की प्रगति उस समाज में महिलाओं की प्रगति से मापी जाती है ।
अपने प्रगतिशील विचारों के कारण वे आज लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं । उन्होंने सदैव सामाजिक उत्थान तथा देश की उन्नति एवं विकास के लिए संघर्ष किया । उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में नियमित भर्ती प्रक्रिया के लिए शीघ्र ही सीईटी परीक्षा आयोजित करने की बात कही । Sirsa News
चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने संविधान निर्माण के लिए कई देशों के संविधानों का अध्ययन किया । उन्हें संविधान का जनक और संविधान निर्माता कहा जाता है । वह एक महान अर्थशास्त्री थे ।
आरबीआई की अवधारणा उनके विचारों पर आधारित थी । हरियाणा जीके के स्टार प्रदीप व निफा हरियाणा के महासचिव दलबीर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में होने चाहिए, ताकि युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले । Sirsa News
यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में अखिल भारतीय नौजवान सभा की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन, ये बने सदस्य
आज समाज के हर पहलू पर विचार करने की जरूरत है । जब तक समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा का विकास नहीं होगा, तब तक सम्पूर्ण राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता ।
भीमराव अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविंद्र चौहान ने कहा कि अंबेडकर ने न केवल दलित वर्ग के लिए बल्कि हर वर्ग, महिलाओं और मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी । वह चाहते थे कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार मिलें । Sirsa News
वह कहा करते थे कि मैं किसी समाज की प्रगति का आकलन इस बात से करूंगा कि वहां महिलाएं कैसा प्रदर्शन कर रही हैं । उन्होंने कहा कि फ्रंट पिछले 15 वर्षों से विभिन्न श्रेणियों में सफल रहे विद्यार्थियों, समाजसेवियों सहित किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सामाजिक उत्थान कार्य करने वाले व्यक्ति को हर वर्ष सम्मानित करता आ रहा है ।
इस अवसर पर रवि खांगवाल, विनोद पिलनी, दलवीर सिंह, विनोद नागर, धर्मवीर, रोहित, दर्शन, हार्दिक चौहान, गार्गी, दीपिका चौहान, राजेश स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत टक्कर, प्रमिला स्वामी, कांता, किसान संगठनों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे । Sirsa News