Dhani Vadaicha Wali News : हरियाणा के सिरसा जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी वडैचा में परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों के सम्मान में आयोजित हुआ एक समारोह

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Dhani Vadaicha Wali News
Dhani Vadaicha Wali News : हरियाणा के सिरसा जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी वडैचा में परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया ।

Dhani Vadaicha Wali News

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह वैदवाला ने की, लेकिन वे अस्वस्थता के कारण नहीं आ सके । जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच दीप सिंह कंबोज वैदवाला उपस्थित थे ।

स्कूल प्रभारी धर्मपाल कंबोज ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह की अनुपस्थिति में जीएसएसएस वैदवाला की प्रधानाचार्य नीलम रानी ने कक्षा 1 से 5 तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में कृष्ण कुमार सिगड़ को श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल शाखा, सिरसा का जिला अध्यक्ष किया नियुक्त

इस अवसर पर नीलम रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है तथा बच्चों का उत्साहवर्धन होता है । उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों से उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जो उन्हें और बेहतर करने के लिए उत्सुक रखती है । Dhani Vadaicha Wali News

मुख्य अतिथि गांव के सरपंच दीप सिंह कंबोज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि विद्यार्थी एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार कर सकें ।

उन्होंने पंचायत की ओर से स्कूल में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर एबीआरसी सीमा रंगा, गुरप्रीत सिंह, सरिता, स्टाफ सदस्य, बच्चे और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । Dhani Vadaicha Wali News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon