JCD News Sirsa : हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने की ।
JCD News Sirsa
कार्यक्रम में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रोफेसर डॉ. राज कुमार (शिक्षा विभाग एवं निदेशक, छात्र कल्याण) तथा प्रो. डॉ. रणजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित थे । समारोह का उद्घाटन डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।
डॉ. जय प्रकाश अंबेडकर जयंती समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए । उन्होंने भीमराव अंबेडकर के जीवन, विचारधारा और भारतीय संविधान में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला । JCD News Sirsa
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे, जिन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां समानता, सामाजिक न्याय और बंधुत्व जैसे मूल्यों का बोलबाला होगा । उनका उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना था जिसमें प्रत्येक नागरिक को जाति, धर्म, भाषा या वर्ग की परवाह किए बिना समान अधिकार प्राप्त हों ।
उन्होंने बताया कि भारत का संविधान न केवल आकार में सबसे बड़ा है, बल्कि यह सर्वाधिक समावेशी भी है । इसने समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा की है । संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और इसमें 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 22 भाग हैं ।
उन्होंने कहा कि संविधान न केवल नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है, बल्कि उनके कर्तव्यों की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है । यह दस्तावेज भारत की विविधता को एकता में पिरोने वाली नींव है, जो हमारे राष्ट्र की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है । JCD News Sirsa
डॉ. जय प्रकाश ने छात्रों से डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाने और एक न्यायपूर्ण, समान और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया ।
डॉ. राज कुमार, डॉ. अंबेडकर को सामाजिक क्रांति का अग्रदूत बताते हुए कहा कि वे शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम मानते थे । डॉ. अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक अन्याय और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष में बिताया । उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा, समर्पण और समानता के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
प्रोफेसर डॉ. रणजीत कौर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं । JCD News Sirsa
समारोह में जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय सिरसा के बड़ी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । सभी ने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर समाज में फैलाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।