Sirsa News : हरियाणा रोडवेज सिरसा में समस्त कर्मचारियों की ओर से महामना ज्योतिभा फुले एवं भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
Sirsa News
प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रेस सचिव तथा सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि बाबा साहेब की विचारधारा में आस्था रखने वाले तथा उनके बताए आदर्शों पर चलने वाले कर्मचारियों ने नमकीन, मिठाई, लड्डू, समोसे, कोल्ड ड्रिंक्स व फल बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । Sirsa News
इस अवसर पर सभी स्टाफ व अतिथियों ने महामना ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें बाबा साहेब की विचारधारा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें जाति, रंग और धर्म में नहीं बंटना चाहिए बल्कि समानता, भाईचारे और समरूपता के मार्ग पर चलना चाहिए ।
समारोह में रोडवेज के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा महामना ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार से अपील की कि सिरसा बस स्टैंड का नाम भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाए ।
सिरसा एक अनुसूचित जाति बहुल जिला है, यहां सांसद, विधायक और नगर परिषद चेयरमैन सभी सीटें अनुसूचित जाति और वंचित जातियों के लिए आरक्षित हैं । सिरसा में सभी वर्गों के लोग सभी महान हस्तियों का सम्मान करते हैं । उन्होंने कहा कि देश के लिए बाबा साहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । Sirsa News
बाबा साहेब ने वंचितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए । बाबा साहब के सम्मान में हर वर्ष बस स्टैंड परिसर में उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें सभी कर्मचारी खुशी से भाग लेते हैं ।
हरियाणा रोडवेज सिरसा के समस्त कर्मचारियों की ओर से जिले के सभी खंडों में 10वीं व 12वीं कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक, स्मृति चिन्ह व धनराशि देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी, मिस इंडिया-2019 कंचन कटारिया, पूर्व शिक्षा निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा, यातायात प्रबंधक सुधीर, लेखा अधिकारी राजेश, पूर्व महाप्रबंधक राम कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. ममता उपस्थित थीं । Sirsa News
इस अवसर पर संजीवनी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल सिरसा द्वारा बाल चिकित्सा एवं सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों का उपचार किया गया तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं । मदन लाल खोथ, पृथ्वी चौहान, राजपाल गरवा, चिमन लाल स्वामी, शेर सिंह खोड़, लादू राम, सुरेंद्र सिंह अमरजीत, कुलविंदर सिंह, भारत भूषण, रमन कुमार, हरीश कुमार, राकेश, धर्म पाल, संत लाल शर्मा, नंद लाल, भीम सिंह चक्कन ने भी महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला ।