Hansi News : पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए आज साध संगत की ईमानदारी को जीवित रखा है ।
Hansi News
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर शीनम इन्सां ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर पड़ा मिला एक मोबाइल फोन असली मालिक को दिया
इसी क्रम में हांसी की मुल्तान कॉलोनी निवासी 85 मैंबर शीनम इन्सां ने अपना खोया हुआ कीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया ।
शीनम इन्सां को सड़क पर गिरा हुआ एक मोबाइल फोन मिला था । जिसके बाद उन्होंने मोबाइल के असली मालिक का पता लगाया और उसे मोबाइल लौटा दिया । मोबाइल मालिक ने शीनम इन्सां को धन्यवाद दिया ।