Darba Kalan News : सिरसा-भादरा स्टेट हाईवे पर गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास ग्रामीणों ने रखी ब्रेकर बनाने की मांग,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Darba Kalan News
Darba Kalan News : सिरसा-भादरा स्टेट हाईवे पर गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं । दुर्घटनाओं के बीच ग्रामीण लोग राजस्थान और हरियाणा को जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर ब्रेकर की मांग कर रहे हैं । ब्रेकर निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ।

Darba Kalan News

दो माह में बस स्टैंड पर दो लोगों की मौत हो चुकी है । 3 मार्च 2025 को गांव दड़बा कलां बस स्टैंड के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी । इस दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई । Darba Kalan News

उनकी बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। गांव लुदेसर निवासी हरि सिंह अपनी बेटी सुनीता को परीक्षा दिलाने बठिडा गए थे । दोपहर को वापस आते समय वह सिरसा से कार द्वारा अपने गांव आ रहा था ।

एचआर 48 सी 0270 ऑल्टो कार चालक अशोक वासी चौपटा चला रहा था । रिट्ज कार एचआर 26 बीपी 9086 का चालक ओमप्रकाश वासी माखोसरानी दुर्घटना में शामिल था । इस दुर्घटना में हरि सिंह की मृत्यु हो गई थी । Darba Kalan News

शनिवार दोपहर 12 अप्रैल को गांव दड़बा कलां के पास एक थार ने बाइक को टक्कर मार दी । इसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पांडुलिपियों और लिपि पर विशेष व्याख्यान आयोजित,

गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह अपनी बाइक पर गांव से रूपाणा गांव की तरफ अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही एक थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी ।

थार ने बाइक को काफी दूर तक घसीटा । दुर्घटना में हरपाल सिंह की मृत्यु हो गई । हालांकि, किसी भी कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई । कार क्षतिग्रस्त हो गई । Darba Kalan News

दड़बा कलां से ब्लॉक सीमित सदस्य सोनू मेहरा व मानक दीवान तथा ग्रामीण विनोद यादव, महेंद्र स्वामी, राधेश्याम बैनीवाल, रोहताश बैनीवाल, राजेश कस्वां, अजब बैनीवाल, प्रेम शर्मा व विक्की ने बताया कि दड़बा कलां बस स्टैंड स्टेट हाईवे है । यहां हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है । यदि यहां ब्रेकर बना दिए जाएं तो बड़ी दुर्घटना टाली जा सकती है ।

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon