Gold Silver Price: लगातार बढ़ोतरी के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें आज 19 अप्रैल को आपके शहर के नए रेट्स

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Gold Silver Price 19th April: ट्रंप के टैरिफ के बाद वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों के लिए अभी भी सबसे पसंदीदा सोना और चांदी ही है.

एमसीएक्स गोल्ड की कीमत 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 95,239 रुपये थी यानी 0.44 प्रतिशत की कमी से साथ 422 रुपये की गिरावट आयी. जबकि एमसीएक्स चांदी 36 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत कम होकर प्रति किलो 95,001 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी.

Gold Silver Price

Gold Silver Price

सोना हुआ सस्ता
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना का 95,420 रुपये और 22 कैरेट सोना का भाव 87,468 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि, चांदी प्रति किलो 95420 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी. अब आइये जानते हैं आपके शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए रेट्स-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोल्ड बुलियन प्रति 10 ग्राम 95,080 रहा. दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये, तो वहीं दिल्ली में बुलियन चांदी 95,080 और एमसीएक्स चांद 05,001 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी.

अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका. जबकि एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिकी.

इसी तरह हैदराबाद में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी. चेन्नई में मैक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही थी.

Gold Silver Price

लगातार बढ़ोतरी के बाद गिरावट
कोलकाता में बुलियन गोल्ड 95,120 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये के दर से बिक रहा. वहीं बेंगलुरू में बुलियन गोल्ड 95,320 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका.

इससे पहले, मजबूत ग्लोबल डिमांड के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई थी.

उससे एक दिन पहले बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी.

Gold-Silver Price Today:

99.5% शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon