Bappa News : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बप्पां स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पां के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की तथा पृथ्वी को बचाने के लिए विभिन्न जागरूकता संदेश दिए ।
Bappa News
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रवक्ता श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, “पृथ्वी को बचाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़ लगाना है ।” उन्होंने यह भी अपील की कि सभी छात्र-छात्राएं अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लें ।
कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । सभी प्रतिभागियों ने पृथ्वी संरक्षण के लिए अपने विचार सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किए ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, प्रकाश सिंह, मनीष मेहता, गौरव, टीना, रोहित, भारत भूषण, प्रदीप कुमार, संदीप, रितु, देशराज, रोहताश कुमार, प्रवीण कुमार और सुखविंदर सिंह सपना रानी, मीनू, रचना मेहता, सरोज रानी, भूपेन्द्र सिंह, मुंशी राम सिकंदर सिंह सुरेंद्र शास्त्री सुखदेव सुरेंद्र कुमार भोजन शिक्षक ने संकल्प लिया कि वह भी पृथ्वी को बचाने और पृथ्वी को स्वर्ग बनाने के लिए पेड़ लगाएंगे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया ।