kanganpur News : विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर 26 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कंगनपुर स्थित पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का किया जाएगा आयोजन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
kanganpur News  
kanganpur News : विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर 26 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कंगनपुर स्थित पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

kanganpur News

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविन्द्र चौहान ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कंगनपुर स्थित पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में पालतू एवं आवारा कुत्तों व बिल्लियों के लिए निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण एवं कृमि मुक्ति शिविर लगाया जाएगा । kanganpur News

साथ ही रेबीज पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज को नियंत्रित करना और उसका उन्मूलन करना है । उधर, पशु चिकित्सक डॉ. विशाल ने बताया कि कुत्तों के लिए उपलब्ध रेबीज का टीका काफी कारगर है । कुत्तों को रेबीज़ के विरुद्ध टीका लगाने से उनमें रेबीज़ वायरस के विरुद्ध प्रतिरक्षा विकसित हो जाती है ।

यह भी पढ़े : Nathusari Chopta News : हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संस्थान ट्रस्ट ने आतंकवाद का फूंका पुतला, आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि की मांग

टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज़ का खतरा बहुत कम हो जाता है । उन्होंने बताया कि सही समय पर टीकाकरण से पशुओं और मनुष्यों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है । यदि कोई कुत्ता रेबीज़ से संक्रमित है, तो उसके काटने से वायरस अन्य जानवरों और मनुष्यों में फैल सकता है । kanganpur News

पशु चिकित्सक डॉ. मदन लेगा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बीमारी है और इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है । उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आएं और अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं । kanganpur News

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon