Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छात्र मंत्रिमंडल का हुआ गठन, मुख्य अतिथि सुखदेव सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छात्र मंत्रिमंडल का गठन किया गया । इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार ने छात्र मंत्रिमंडल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला कमिश्नर इंद्रसेन, जिला सचिव उषा गुप्ता और सुखदेव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

Sirsa News

छात्र मंत्रिमंडल में पार्थ भाटिया को स्कूल हेड ब्वॉय तथा प्रज्ञा को स्कूल हेड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई । विभिन्न गतिविधियों के लिए कुल 28 बच्चों का चयन किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वरस्वती वंदना के साथ हुई । Sirsa News

यह भी पढ़े : Summer Sale 2025: iPhone से लेकर OnePlus तक 1 मई को मिलेंगे बेहद सस्ते दामों पर, देखें कहां मिलेगी बेस्ट डील

चयनित छात्र मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बेच, स्लैश और लेग से सम्मानित किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेल्वाराज पीटर ने सभी चयनित बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया । Sirsa News

मुख्य अतिथि सुखदेव सिंह ने बच्चों को स्कूल में विद्यार्थी कैबिनेट और सदन का महत्व समझाया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहने की सलाह दी और कहा कि अनुशासित व्यक्ति जीवन में हर लक्ष्य हासिल करता है । इस अवसर पर पैरिश प्रीस्ट फादर मेनिनो गोस ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon