Sirsa News : सिरसा जे.सी.डी मैमोरियल कॉलेज में सीनियर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन, मुख्य अतिथि के तौर पर जेसीडी के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश हुए शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय रॉक एंड रोल कार्यक्रम का समापन हो गया । समापन दिवस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया । जय प्रकाश ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी मैमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने की ।

Sirsa News

बैठक के दौरान जेसीडी रजिस्ट्रार डॉ. सुधांशु गुप्ता, प्रिंसिपल, जेसीडी डेंटल कॉलेज, डॉ. अरिंदम सरकार, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ फार्मेसी; डॉ. मोहित, प्रिंसिपल, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, डॉ. वरिंदर, प्रभारी, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट; रणदीप कौर उपस्थित थीं । डॉ. आरएस बराड, डॉ. प्रदीप, डॉ. सत्यनारायण, श्रीमती नीतू झींझा ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई । सभी अतिथियों का स्वागत डॉ. शिखा गोयल एवं वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने किया ।

जेसीडी के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने दो दिवसीय समारोह के समापन अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए कला, वाणिज्य, पत्रकारिता, कंप्यूटर एप्लीकेशन और विज्ञान विभागों की सराहना की। उन्होंने जीवन में इन क्षेत्रों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कला, वाणिज्य, विज्ञान, पत्रकारिता और कंप्यूटर अनुप्रयोगों के बिना दुनिया की कल्पना करना असंभव है, क्योंकि ये विषय जीवन के हर पहलू को शामिल करते हैं । Sirsa News

उन्होंने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा कि उनके सामने भविष्य में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन उन्हें कभी भी सरल रास्तों या शॉर्टकट की ओर नहीं जाना चाहिए, बल्कि अपने सपने हमेशा बड़े और ऊंचे रखने चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों से एक-दूसरे का सहयोग करने तथा मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा इस बात पर बल दिया कि किसी कमजोर व्यक्ति को पीछे छोड़ने के बजाय उसका हाथ थामना ही ज्ञान और शिक्षा की आपकी सच्ची उपलब्धि साबित होगी । Sirsa News

जेसीडी मैमोरियल कॉलेज प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने समारोह के अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनसे कहा कि वे अपने भविष्य की पढ़ाई या कैरियर से संबंधित निर्णय लेते समय आने वाली चुनौतियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखें ।

उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन या सहायता की आवश्यकता हो तो जेसीडी मैमोरियल कॉलेज का पूरा स्टाफ सदैव उनके लिए मौजूद है । उन्होंने भावुक होकर कहा, “छात्रों को अलविदा कहना एक कठिन और हृदयविदारक क्षण है, फिर भी हम सभी चाहते हैं कि हमारे छात्र जीवन में प्रगति करें।” यह बदलाव हर विद्यार्थी के जीवन में एक सकारात्मक कदम है, जिसका हमें पूरे उत्साह और खुशी के साथ स्वागत करना चाहिए । Sirsa News

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, गायन आदि कलाओं का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक भी किया जिसके बाद नए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा मंच पर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सभी विभाग अध्यक्षों और समग्र समन्वयकों ने भाग लिया । Sirsa News

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों में से मिस्टर/मिस फेयरवे और मिस्टर/मिस डायनेमिक का चयन किया गया । बीएससी मेडिकल से मिस्टर फेयरवे दिग्विजय और मिस फेयरवे दिव्या चुने गए । मिस ईव वीरपाल भी चुनी गईं । बीएससी नॉनमेडिकल से मिस्टर फेयरवे वीर सिंह और मिस फेयरवे दिव्या का चयन किया गया । Sirsa News

यह भी पढ़े : Upcoming Smartphones: इस हफ्ते लॉन्च होने वाले है ये दमदार स्मार्टफोन, Motorola से लेकर Nothing तक है लिस्ट मे शामिल 

मिस्टर ईव शुभम और मिस ईव अंजलि भी चुने गए। एमएससी फिजिक्स से मिस्टर फेयरवे संजीव और मिस फेयरवे पलक चुने गए। एमएससी गणित में मिस फेयरवे किरण का चयन हुआ । एमएससी बॉटनी में मिस फेयरवे रवीना का चयन हुआ ।

बीकॉम में मिस्टर फेयरवे अंश और मिस फेयरवे संध्या चुने गए । मिस्टर ईव पंकज और मिस ईव महक चुने गए । मिस्टर पर्सनेलिटी हेमंत और मिस पर्सनेलिटी अंशियां भी चुनी गईं । एम कॉम में मिस्टर फेयरवे गंगा सिंह और मिस फेयरवे हीना चुनी गईं । Sirsa News

निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती किरण और श्रीमती मोनिका ने निभाई। विद्यार्थियों ने कहा कि जेसीडी में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो उन्हें यहां पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास में भी मदद करती हैं तथा कई विद्यार्थियों ने जेसीडी में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई । जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने समापन समारोह में भाग लिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । Sirsa News

 

 

 

 

 

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान की दहलीज पर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान की दहलीज पर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना

WhatsApp Icon Telegram Icon