Pre Monsoon Uttar Bharat : मौसम एक बार फिर बदल रहा है । आज अक्षय तृतीया को भी मौसम बदलेगा । मौसम की दृष्टि से अप्रैल माह में अब तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में प्री-मानसून गतिविधियां बेहद कम रही हैं ।
Pre Monsoon Uttar Bharat

हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में आज मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है । लेकिन कल रात से तूफानी मौसम की शुरुआत होगी । हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होंगी और धीरे-धीरे आसपास के राज्यों में फैल जाएंगी । यह पूरे उत्तर भारत के लिए इस मौसम की पहली लंबी और बड़ी प्री-मानसून बारिश हो सकती है ।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मई के शुरुआती सप्ताहों में तूफानी मौसम की व्यापकता, तीव्रता और अवधि को बढ़ाने के लिए कई कारक एक साथ मिल रहे हैं । 1 मई की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देगा ।

हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पर एक सहायक चक्रवाती प्रणाली बनने की संभावना है । पूर्व-पश्चिम गर्त रेखा भी बनेगी, जिससे मौसम सक्रिय रहेगा । निम्न एवं मध्यम स्तर इस प्रणाली को पूर्ण समर्थन प्रदान कर रहे हैं, जिससे वर्षा एवं तूफान की तीव्रता बनी रहेगी । Pre Monsoon Uttar Bharat
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Celerio : मारुति सुजुकी सेलेरियो अब कम बजट में कर रही है लाखों दिलों पर राज, देखें पूरे फीचर्स
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 2 मई से राजस्थान में हल्की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी । 2 मई को हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में भी झमाझम बारिश और आंधी आने की संभावना है । Pre Monsoon Uttar Bharat

3 मई से 8 मई तक पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर झमाझम बारिश होगी । इस पूरे सप्ताह तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश जारी रहेगी । कुछ क्षेत्रों में बहुत तेज़ तूफ़ान और बिजली गिरने की संभावना है ।