Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम चौक पर पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
Sirsa News
युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा मुख्य अतिथि थे तथा नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप भट्टी विशिष्ट अतिथि थे । सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात पार्षद सुमन शर्मा ने अपने मुख से रूद्राष्टकम् का पाठ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहित शर्मा ने कहा कि श्री ब्राह्मण महासभा को समाज कल्याण कार्यों के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा । इस अवसर पर श्री ब्राह्मण महासभा ने डबवाली रोड पर भगवान परशुराम के नाम पर स्वागत द्वार बनवाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा ।
नगर परिषद अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराएंगे । कार्यक्रम में उपस्थित ब्राह्मणों ने अपने विचार व्यक्त किए । प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि जिले के सभी ब्राह्मण समाज के लोगों का ब्यौरा एकत्र कर उन्हें महासभा से जोड़ा जाएगा । इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में महासभा द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । Sirsa News
हीरालाल शर्मा, सुशील शर्मा, सुधीर सारस्वत, महिला प्रधान सुमिता शर्मा, नितीश शर्मा, राजकुमार चोटिया, सीताराम जोशी, राधेश्याम शर्मा पूर्व प्रधान ब्राह्मण सभा, त्रिलोक शर्मा, मोहित जोशी, संजय शर्मा (नीटू), रोशनलाल वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, विजय जोशी, दयानंद शर्मा, सुभाष दायमा, सुरेश गौतम, सुल्तान शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, रितेश जोशी, मदनलाल शर्मा, वेदप्रकाश चाडीवाल, योगेश शर्मा, धर्मपाल जोशी । Sirsa News
सुरेश दरबा, सुशील शर्मा बंसीवाल वाले, वेदप्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा पेट्रोल पंप मालिक, भावना शर्मा एडवोकेट, गौरव शर्मा एडवोकेट, राजू शर्मा खैरेकां, अशोक शर्मा मीरपुर वाले, जगदीश जोशी, नंदलाल शर्मा, नितीश शर्मा युवा अध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा सिरसा, देवेन्द्र गौड, रवि गौड, घनश्याम शर्मा । Sirsa News
गजेन्द्र शर्मा, जगल शर्मा, मिनर्वा स्कूल प्रिंसिपल देवेन्द्र शर्मा, एमएल शर्मा, धर्मपाल शर्मा, बजरंग पारीक, बिशम्बर शर्मा, सतीश शर्मा, नेतराम शर्मा, रामकिशन शर्मा, प्रवीण शर्मा, इस अवसर पर अम्बेडकर वाल्मीकि वेलफेयर सोसायटी से संजय शर्मा, संजीव शर्मा, राम माहेश्वरी, रमेश शर्मा उर्फ कालू, सदानंद टांक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।