Sirsa News : अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन व पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने 4 मई को आयोजित होने वाली एनटीए-नीट परीक्षा 2025 को नकल रहित व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में बैठक की ।
Sirsa News
बैठक में परीक्षा केन्द्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था एवं अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई । मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा नीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिए गए निर्देशों के प्रभावी अनुपालन हेतु रूपरेखा भी तैयार की गई ।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि नीट परीक्षा को नकल रहित पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे ।
उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं । उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी और जैमर की भी समय पर जांच की जाए । Sirsa News
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी । उन्होंने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि उन्हें परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो । Sirsa News
यह भी पढ़े : Jamal News : हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने पेयजल केंद्र पर लगाया ताला
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी । उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है तथा पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी रूप में बाहरी हस्तक्षेप न हो । Sirsa News
नीट परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 मई को होने वाली परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 2038 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । Sirsa News