Nathusari Chopta Anaj Mandi : सीएम फ्लाइंग ने गुरुवार को नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में छापेमारी की। जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम बाजार में पहुंची । ठेकेदार घबरा गये । सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मंडी में सरसों के स्टॉक का मिलान किया गया । इस दौरान टीम को 1,100 क्विंटल से अधिक सरसों प्राप्त हुई । सीएम फ्लाइंग की टीम ने सात ठेकेदारों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया ।
Nathusari Chopta Anaj Mandi
मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र सिंह, वेयरहाउस इंचार्ज भीमसेन, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार व एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम अनाज मंडी पहुंची । टीम ने अनाज मंडी के अंदर आई सरसों की जांच शुरू कर दी । Nathusari Chopta Anaj Mandi
बैठक के दौरान टीम ने सभी दुकानों के बाहर डाली गई सरसों के स्टॉक की जांच की । इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को स्टॉक से अधिक सरसों मिली । टीम ने सात ठेकेदारों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया । साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई । Nathusari Chopta Anaj Mandi