Sirsa News : युवा सोच को नई उड़ान देने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू किए गए इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता इस वर्ष ऑनलाइन मानक प्रतियोगिता एप के माध्यम से आयोजित होने जा रही है ।
Sirsa News
हरियाणा राज्य के सभी जिलों से चयनित विद्यार्थियों को 1 मई से 31 मई तक अपने मॉडलों की वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो और ध्वनि रिकॉर्डिंग मानक याचिका ऐप पर अपलोड करनी होगी ।
इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के मानक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों में कम उम्र में ही विज्ञान अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित और आकर्षित करना है ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 में हरियाणा के 22 जिलों से कुल 22,066 विद्यार्थियों ने अपने विचार ऑनलाइन भेजे थे, जिनमें से कुल 814 विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया गया है ।
सिरसा जिले से 49 विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया गया है । इनमें से 36 छात्र सरकारी स्कूलों से और 13 निजी स्कूलों से हैं । ये सभी छात्र जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगे । Sirsa News
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है । Sirsa News
इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों में कम उम्र में ही विज्ञान अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित और आकर्षित करना है । Sirsa News
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया जाता है, उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है । 10,000. इस राशि का उपयोग विद्यार्थी विज्ञान परियोजना या मॉडल बनाने तथा उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता स्थल पर ले जाने के लिए करते हैं ।
इसके अंतर्गत पुरस्कार विजेता छात्र जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेता है । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है । Sirsa News
बडागुढ़ा से एक सरकारी स्कूल, डबवाली से 7 स्कूल, ऐलनाबाद से 3 सरकारी व 4 निजी स्कूल, नाथूसरी चौपटा से 17 स्कूल, ओढ़ां से 6 सरकारी व 1 निजी स्कूल, रानियां से 4 स्कूल, सिरसा से 11 स्कूल शामिल हैं ।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है । सिरसा जिले से चयनित 49 विद्यार्थी ऑनलाइन होने जा रही जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे ।