Sangwan Chowk News : हरियाणा के सिरसा शहर के सांगवान चौक स्थित मुख्य शाखा में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई । पास के शोरूम के सुरक्षा गार्ड ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी । अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची । इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
Sangwan Chowk News
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अचानक बैंक में अलार्म बजने लगा । तभी पास के शोरूम के सुरक्षाकर्मी और चाय की टपरी संचालक ने बैंक में जाकर देखा तो आग लगी हुई थी । उन्होंने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया । दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया । आग में फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया ।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया । दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । सूचना के बाद बैंक कर्मी व अधिकारी भी पहुंचने लगे ।