Sirsa News : बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सभा एवं शिक्षा समिति हरियाणा की कार्यकारिणी की एक बहुप्रतीक्षित बैठक डा. अंबेडकर लाइब्रेरी में भगवान दास बरोड़ प्रधान की अध्यक्षता में हुई ।
Sirsa News
बैठक में 12 मई को डा.बेडकर लाइब्रेरी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर भवन बेगू रोड पर बुद्ध पूर्णिमा मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । विश्व को समानता और भाईचारे का संदेश देने वाले करुणा के सागर तथागत बुद्ध के जन्म दिवस बैसाख पूर्णिमा के पर्व पर सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन किया जाएगा । Sirsa News
इस अवसर पर अतिथिगण आम जनता को तथागत बुद्ध के शांति के संदेश के बारे में बताएंगे, ताकि आज के परिवेश में समाज के अंदर सद्भावना पैदा हो सके और स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके । Sirsa News
सभा के महासचिव हंसराज बौद्ध ने कहा, बैठक में द पति फुले फिल्म पर चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि फिल्म में महामना ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले द्वारा महिलाओं और वंचित वर्ग को दी गई शिक्षा के महत्व को समझाया गया है ।
यह फिल्म महिलाओं और समाज के वंचित समुदायों के लिए मील का पत्थर साबित होगी । यह फिल्म अंधविश्वास और पाखंड को खारिज करती है तथा वैज्ञानिक सोच पर जोर देती है, इसलिए समाज का हर वर्ग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है ।
हालाँकि, यह फिल्म अभी सिरसा के सिनेमाघरों में उपलब्ध नहीं है । सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सिरसा के सिनेमाघरों में फिल्म को प्रदर्शित करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री से समाज हित में हरियाणा प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की ताकि समाज के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके । Sirsa News