Dabwali News : सिरसा जिले के डबवाली और जोगेवाला के सेमनाला का एसडीएम ने किया निरीक्षण, एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में नाले में किसी भी प्रकार की नहीं होने देगे टूट-फूट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Dabwali News
Dabwali News : सिरसा जिले के डबवाली के उपमंडल अधिकारी (ना.) अर्पित संगल ने मंगलवार को गांव डबवाली और जोगेवाला के सेमनाला का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

Dabwali News

एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में नाले में किसी भी प्रकार की टूट-फूट को रोकने के लिए अधिकारी निरंतर निगरानी रखें । उन्होंने कहा कि 2023 में भी यही नहर टूट गई थी, जिससे क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई थी । इस बार प्रशासन पहले से ही सतर्क है और समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । Dabwali News

यह भी पढ़े : Sirsa Mock Drill : हरियाणा के सिरसा में शुरू हुई मॉक ड्रिल, सिरसा के एडीएससी ने सायरन बजने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जारी किए दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नाले की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नाले की स्थिति को दुरुस्त नहीं किया गया तो बरसात के मौसम में जलभराव व बाढ़ की समस्या फिर से उत्पन्न हो सकती है । Dabwali News

ग्रामीणों ने भी एसडीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं तथा जलनिकासी व्यवस्था में सुधार की मांग की । इस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । Dabwali News

एसडीएम ने किसानों से अपील की कि यदि नहर में पानी का स्तर सामान्य से अधिक हो जाए या कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें और किसी भी नुकसान से बचा जा सके । बैठक में सिंचाई विभाग के एसडीओ चंद्र पाल, एसडीओ सुनील गोयल, जेई चेतन कुमार, जिला प्रशासक कुलदीप मौजूद रहे ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon