Palwal News : भारत द्वारा हवाई हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में पुंछ और राजौरी सीमा पर गोलीबारी की है । पाकिस्तान लगातार यहां नागरिकों को निशाना बनाता रहा है ।
Palwal News
पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार भी शहीद हो गए । हरियाणा के पलवल निवासी 32 वर्षीय दिनेश कुमार की पाकिस्तानी हमले में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई । Palwal News
दरअसल, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए तो पाकिस्तान ने सीमा पर बमबारी शुरू कर दी । इसी घटना में हरियाणा के पलवल के होडल के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए । दिनेश के दो अन्य भाई भी सेना में सेवारत हैं । Palwal News
हसनपुर कस्बे के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार 2014 में आर्टिलरी रेजीमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे । अपने माता-पिता के अलावा शहीद दिनेश के एक पांच साल का बेटा और एक सात साल की बेटी है ।
दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू-कश्मीर में और हरदत्त भोपाल में सेना में है । इस बीच दिनेश की शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया है । दिनेश का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पलवल के वीर जवान दिनेश कुमार शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में अदम्य साहस व बहादुरी के साथ अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । उनकी शहादत को मेरी श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। इस दुख की घड़ी में पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ खड़ा है । Palwal News