Sirsa News : ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना द्वारा दी गई प्रेस ब्रीफिंग में दो महिला अधिकारी शामिल हैं । इनमें से एक सोफिया कुरैशी हैं, जबकि दूसरी व्योमिका सिंह हैं । सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और 7 साल पहले वह छात्रों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए सिरसा के राजकीय राष्ट्रीय महाविद्यालय में आई थीं ।
Sirsa News
राजकीय राष्ट्रीय महाविद्यालय सिरसा के पूर्व प्राचार्य एवं तत्कालीन प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. रविन्द्र पुरी ने बताया कि 2019 में कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में सेना अधिकारी सोफिया कुरैशी ने भाग लिया था ।
उस समय वह आर्मी सिग्नल कोर की अधिकारी थीं । डॉ. रविन्द्र पुरी ने कहा कि उस समय भी सोफिया कुरैशी एक बहुत ही उत्साही सैन्य अधिकारी थीं, जिनके जोशीले भाषण से वहां उपस्थित दर्जनों छात्र इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सेना में भर्ती होने के बारे में जानकारी मांगी । Sirsa News
उन्होंने कहा कि अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्रों से सेना में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि सेना एक परिवार है जहां कोई भेदभाव नहीं है और सभी लोग देश और मानवता की सेवा के लिए मिलकर काम करते हैं ।
उन्होंने तब समझाया था कि सेना में भर्ती होकर एक व्यक्ति देश की सेवा करने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व का विकास भी कर सकता है, अपने शौक भी पूरे कर सकता है और साथ ही भारत की एकता और अखंडता के दर्शन को भी जी सकता है ।
डॉ. पुरी ने बताया कि वह करीब ढाई घंटे तक कॉलेज में रहीं और इस दौरान कॉलेज के छात्र लगातार उनके साथ सेल्फी लेते रहे, क्योंकि तब भी उनका व्यक्तित्व काफी प्रेरक और शक्तिशाली लग रहा था । Sirsa News
उनका संबोधन देशभक्ति से ओतप्रोत था और वे सभी विद्यार्थियों से आह्वान कर रही थीं कि हमारा व्यक्तित्व मजबूत होना चाहिए और जब भी हमारे देश को हमारी आवश्यकता हो, हमें अपने देश की सेवा में आना चाहिए । इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम सेना है । Sirsa News