Dhukra News : चौपटा क्षेत्र के गांव ढूकड़ा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढूकड़ा में मोना पुरी ने प्रधानाचार्य का पदभार संभाला । मोना पुरी लंबे समय से इतिहास की प्रोफेसर के रूप में काम कर रही थीं और पदोन्नति के बाद उन्हें प्रिंसिपल बनाया गया है ।
Dhukra News
गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मोना पुरी उनके स्कूल में प्रिंसिपल बनी हैं । उन्हें पंचायत और गांव की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा ।
प्रिंसिपल मोना पुरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें हर क्षेत्र में विकसित करना रहेगी। मोना पुरी के पास हिंदी और इतिहास में स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड. की डिग्री है ।
वह अपने छात्र जीवन से ही एक सक्रिय छात्रा रही हैं । वह चार वर्षों तक एम.पी. कॉलेज की छात्र संघ की सदस्य रहीं, जिनमें से दो वर्षों तक वह वहां की प्रिंसिपल भी रहीं । उन्होंने विभिन्न कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी जीता ।
प्रिंसिपल मोना पुरी के पति डॉ. रविन्द्र पुरी पूर्व प्रिंसिपल हैं तथा वर्तमान में मनोवैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी बेटी ऐश्वर्या भारत में एक प्रसिद्ध शिक्षिका हैं तथा उनका बेटा समर एक प्रसिद्ध कंपनी के जोनल मुख्यालय में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है । Dhukra News
स्कूल प्रबंधन समन्वयक प्राचार्य सुरेंद्र माकड़, वरिष्ठ नागरिक हुंता राम लड़ोइया, लाधु राम, रमेश शर्मा, औंकार शर्मा, सुभाष, प्राचार्य मूलचंद, शीशपाल जाखड़ प्राचार्य, सरला, शांति, कमलेश, रानी, सीमा, शिक्षक भगवाना राम, राजेंद्र, राजनीति विज्ञान प्रवक्ता सुभाष चंद्र महावीर सिंह मंजू, वंदना ऋचा, अनिता, पूनम, निशा, Dhukra News
सोनम, प्रियंका, राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप गोयल, रानिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेंद्र प्रदीप, प्राचार्य डॉ. दलजीत सिंह और पूर्व वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. घनश्याम दास सिंगला भी उपस्थित थे । इस अवसर पर ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने नई प्रिंसिपल मोना पुरी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया । Dhukra News