Bappan News : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर हरियाणा के सिरसा के गांव बप्पां स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पां में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Bappan News
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता नरेश कुमार ग्रोवर ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को रेडक्रॉस सोसायटी के इतिहास, उद्देश्यों, सिद्धांतों एवं मानवीय कार्यों से परिचित कराया । Bappan News
नरेश कुमार ग्रोवर ने कहा कि रेड क्रॉस की स्थापना 1863 में हेनरी डुनेंट ने की थी । उन्होंने सोलफेरिनो की लड़ाई के दौरान घायल सैनिकों की दुर्दशा देखने के बाद 1859 में इस संस्था की स्थापना की थी । इसका परिणाम 1864 में पहला जिनेवा सम्मेलन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस आंदोलन की शुरुआत की ।
हर साल 8 मई को हेनरी डुनैंट के जन्मदिन पर विश्व रेड क्रॉस दिवस उन लोगों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है जो मानवता की सेवा करते हैं और लोगों को सेवा, करुणा और दया जैसे मूल्यों के लिए प्रेरित करते हैं जैसे आपदा राहत, रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाएं, युद्धकालीन सहायता आदि गतिविधियाँ । Bappan News
इस बात पर ध्यान दिलाया गया कि रेड क्रॉस न केवल युद्ध के मैदान में बल्कि प्राकृतिक आपदाओं, महामारी, अकाल और स्वास्थ्य संकटों के दौरान भी सक्रिय भूमिका निभाता है । Bappan News
स्कूल के विद्यार्थियों ने “मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहने की शपथ ली ।” विद्यार्थियों को समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए आगे आने तथा रक्तदान, आपदा राहत एवं सेवा गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।