Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मूल्यों एवं नैतिकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मूल्यों एवं नैतिकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में नैतिक भावना, मूल्य दृष्टिकोण और आदर्श शिक्षण पद्धति विकसित करना था । कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा दहिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अतिथियों का स्वागत कर किया ।

Sirsa News

उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य वक्ता राजेश को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी । कार्यशाला में सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। राजेश ने बहुत प्रभावशाली शैली में मूल्य शिक्षा और नैतिक सद्भाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । Sirsa News

उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में विद्यार्थियों को केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं रखा जा सकता, बल्कि उनके व्यक्तित्व में मूल्यों का समावेश करना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कक्षा में मूल्यों एवं नैतिकता को लागू करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए । छात्रों के आत्मसम्मान की रक्षा करना । Sirsa News

यह भी पढ़े : Abhi Ka Mausam 12 May : हरियाणा और राजस्थान में अचानक करवट बदलने लगा मौसम, हरियाणा और राजस्थान में तेज तूफ़ानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना,

कार्यशाला में राजेश ने व्यावहारिक उदाहरणों, प्रेरक प्रसंगों एवं संवादमूलक शैली के माध्यम से शिक्षकों को सरल एवं सुलभ मार्गदर्शन प्रदान किया । कार्यशाला के समापन अवसर पर प्राचार्य रमा दहिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान देने वाले होते हैं, बल्कि समाज निर्माता भी होते हैं । इसलिए उन्हें अपने आचरण, विचार और शिक्षण में मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने राजेश के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon