Nathusari Chopta : सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम पर जोनल शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी ।
Nathusari Chopta
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय के ग्रामीण क्षेत्र के विज्ञान एवं कला संकाय में कुल 51 बच्चे मेरिट में रहे । कुल 40 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।
डिम्पल पुत्री प्रेम शर्मा ने 500 में से 476 अंक (95.2) प्रतिशत, अंजनी पुत्री राकेश कुमार ने 462 अंक (92.4 प्रतिशत), भावना पुत्री विनोद ने 446 अंक तथा चेष्टा पुत्री भोजराम ने 443 अंक प्राप्त किए ।
परिणामों पर स्कूल प्रवक्ता दलबीर सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा । उन्होंने सभी बच्चों, अभिभावकों और मेहनती एवं समर्पित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने और बढ़ावा देने के लिए शुभकामनाएं दीं ।