Kagdana News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । सिरसा जिले के गांव कागदाना स्थित एनसीएम स्कूल के 106 बच्चे 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बैठे । बड़ी खुशी की बात यह है कि 106 में से 106 बच्चे पास हुए ।
Kagdana News
स्कूल स्तर पर आरजू पुत्री श्री रघुवीर सिंह, गांव जोगीवाला ने 95% (कला) अंक लेकर प्रथम स्थान, संतोष पुत्री श्री होशियार सिंह, गांव देईद ने 94% (विज्ञान) अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा आस्था पुत्री श्री विजेंद्र, गांव गिगोरानी ने 93% (कला) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
12 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 90% से अधिक अंक मिले, 31 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 85% से अधिक अंक मिले तथा 57 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 80% से अधिक अंक मिले। इस अवसर पर एनसीएम स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है । एनसीएम प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति ने पूरे एनसीएम स्कूल परिवार को बधाई दी ।