Sirsa News : हरियाणा में पानी की बर्बादी रोकने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया है । अभियान के तहत जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने डबवाली में अवैध कनेक्शनों, व्यावसायिक स्थलों पर घरेलू पेयजल कनेक्शनों तथा पानी के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया ।
Sirsa News
विभाग ने यहां पांच दिन तक अभियान चलाया जिसमें विभिन्न स्थानों पर पानी की बर्बादी पाई गई, जिसके बाद 26 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं । कुछ स्थानों पर घरेलू पेयजल कनेक्शन व्यावसायिक परिसरों में पाए गए । Sirsa News
जबकि अन्य स्थानों पर लोग धूल से बचाव के लिए बगीचे में पानी छिड़कते देखे गए । कुछ स्थानों पर पानी की टंकी भरने के बाद गली में दूर तक पानी भरा हुआ पाया गया, जिसके बाद टीम ने मौके पर ही संबंधित उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए हैं ।
कार्यकारी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि कई स्थानों पर लोगों ने पेयजल आपूर्ति से पेड़-पौधों को पानी दे दिया है, जो जल दुरुपयोग की श्रेणी में आता है । उन्होंने कहा कि सभी संबंधितों को मौके पर ही नोटिस जारी कर दिए गए हैं । Sirsa News
कार्यकारी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जिन स्थानों पर अवैध कनेक्शन पाए गए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं कि वे सात दिन के भीतर अवैध कनेक्शन नियमित करवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू पेयजल कनेक्शन के मामले में भी नोटिस जारी किए गए हैं Sirsa News
उपभोक्ताओं को व्यावसायिक कनेक्शन लेने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी सर्विस स्टेशन, दूध डेयरी का कनेक्शन सीधे सीवर मैनहोल में नहीं जोड़ा जा सकता और ऐसा करने पर 2000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।
सभी सर्विस स्टेशनों, होटलों, शोरूमों और स्कूल मालिकों को वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाना अनिवार्य है, अन्यथा 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि यदि पेयजल आपूर्ति के समय कनेक्शन खुला रह जाता है तो ऐसी स्थिति में कनेक्शन काटा जा सकता है । Sirsa News