Nathusari Chopta News : सिरसा के नाथूसरी चौपटा स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल का नाम रोशन किया है । यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अनुभव एवं मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है ।
Nathusari Chopta News
इस वर्ष 16 मेधावी विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जबकि अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट अंक अर्जित कर विद्यालय व समाज का गौरव बढ़ाया है ।
विद्यालय परिवार इन होनहार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है तथा उनके सुनहरे सपनों को साकार होते देखने की आशा करता है । स्कूल निदेशक अंबेडकर कासनिया ने बताया कि 12वीं कक्षा में सुनिधि ने विज्ञान संकाय में 93 प्रतिशत अंक, योगेश ने वाणिज्य में 90 प्रतिशत अंक तथा मनीषा ने विज्ञान संकाय में 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अनुज कुमार ने कला में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।