Sirsa News : सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सिरसा स्कूल ने 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । कक्षा दस में 39 से अधिक विद्यार्थियों ने मेरिट श्रेणी में स्थान प्राप्त किया ।
Sirsa News
14 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 25 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । जन्नत रानी 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर बनीं । Sirsa News
बानी सचदेवा (95.60 प्रतिशत) दूसरे, लावण्या तिन्ना 95.20 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं । विषयवार सर्वोत्तम अंक अंग्रेजी: 94 प्रतिशत, हिंदी 94 प्रतिशत, विज्ञान 99 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान 99 प्रतिशत, आईटी 100 प्रतिशत, पंजाबी 98 प्रतिशत ।
सिरसा स्कूल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 30 प्रतिशत से अधिक छात्र मेरिट श्रेणी में थे और 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । विज्ञान वर्ग में टॉपर अश्विन ने 97.8 प्रतिशत, आदिक ने 96.0 प्रतिशत और रक्षित ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । Sirsa News
आर्ट्स में कन्नू ने 96 फीसदी, खुशलिन ने 95.6 फीसदी और जपजी ने 95.4 फीसदी अंक हासिल किए। कॉमर्स में प्रियांशी शर्मा, वीरेंद्र सिंगला ने 90.0 फीसदी, आदित्य जाखड़ ने 83.2 फीसदी और यशनूर कौर ने 79.4 फीसदी अंक हासिल किए। अश्विन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । Sirsa News
प्रधानाचार्य मनीषा गोदारा ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अध्यापकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया तथा विद्यालय के समग्र विकास, नैतिक मूल्यों और डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया । स्कूल प्रबंधन समिति ने भी सभी को बधाई दी तथा भविष्य में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखने के अपने संकल्प की पुष्टि की । Sirsa News