ITI Chopta : हरियाणा के चौपटा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
ITI Chopta
यह जानकारी देते हुए जे.ए.पी.ओ. अमनदीप ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं ।
आईआईटी नाथूसरी चौपटा में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपटा से आए डॉ. ललित व डॉ. रामानंद ने प्रदूषण के विभिन्न तरीकों, उनकी पहचान व रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट के दुष्प्रभावों तथा सुरक्षित खान-पान की आदतों के बारे में जागरूक करना है । प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को पहचानने के सरल तरीके भी सिखाए गए । ITI Chopta
उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम से छात्रों को खाद्य सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने में मदद मिलेगी ।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य बुद्धराम काम्बोज ने कहा कि स्वस्थ एवं सुरक्षित भोजन ही स्वस्थ समाज की नींव है । उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण विषय पर प्राप्त जानकारी को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं तथा दूसरों को भी जागरूक करें । ITI Chopta