Sirsa News : हरियाणा के सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस के आठ हेड कांस्टेबलों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस के आठ हेड कांस्टेबलों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर दी बधाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं, इसलिए आप और अधिक मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें । Sirsa News
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान आम आदमी से मित्रवत व्यवहार किया जाए तथा उनका सहयोग लिया जाए तथा अवैध कारोबारियों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का उत्कृष्ट माध्यम है, इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना सर्वोच्च कर्तव्य समझें तथा समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मियों की संयुक्त भागीदारी बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी ड्यूटी पर रहें । Sirsa News
वहां आम लोगों से मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन करें तथा विभाग की छवि के लिए कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह निर्वहन करेंगे और विभाग की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । Sirsa News
पदोन्नत कांस्टेबलों में सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र, प्रवीण कुमार, दलीप सिंह, धर्मबीर सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं । इस अवसर पर पदोन्नत पुलिस कर्मियों ने अपनी पदोन्नति पर खुशी जाहिर की तथा कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई बांटी तथा बधाइयां स्वीकार की ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में पुलिस विभाग व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।