Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रसेन कॉलोनी सिरसा द्वारा 29-30 मई को अग्रसेन कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर का 28वां वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रसेन कॉलोनी द्वारा 29-30 मई को किया जाएगा 28वां वार्षिक महोत्सव
ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप मित्तल ने बताया कि वीरवार 29 मई को सुबह 7.15 बजे ध्वज पूजन होगा, जिसमें रणधीर सिंह धीरू नगर पार्षद पूजन करेंगे । ये लाइटें नगर पार्षद मोनिका सर्राफ द्वारा प्रज्ज्वलित की जाएंगी ।
प्रातः 8.30 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होगी । यह कार्यक्रम अग्रसैन कॉलोनी की परिक्रमा करते हुए मंदिर पर आयोजित किया जाएगा । शोभायात्रा में श्रद्धालु धर्म ध्वजा उठाकर बाबा हनुमान जी के जयकारे लगाएंगे ।
ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप मित्तल व प्रचार मंत्री तेज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 29 मई गुरुवार को भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाजसेवी व भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला मधुरवाणी में हनुमान जी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे । Sirsa News
समाज सेवी मनीष जिंदल गणेश पूजन करेंगे जबकि श्री देवीलाल गौशाला के पूर्व प्राचार्य कुन्दन लाल नागपाल मुख्य अतिथि होंगे ।
कार्यक्रम में श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ, श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग, मां भगवानी सेवा दल के अशोक जिंदल, राजेश गोयल रिंकू, प्रवीण सर्राफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे । भजन संध्या में फतेहाबाद से गुंजन मेहता एवं अमन सैनी म्यूजिक ग्रुप प्रस्तुति देंगे । Sirsa News
ट्रस्ट प्रधान कुलदीप मित्तल ने बताया कि 30 मई शुक्रवार को सुबह 7.15 बजे मंदिर में हवन यज्ञ होगा । इसमें कृष्ण गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, ओपी मेहता, अशोक गुप्ता, केके शर्मा, कुलदीप मित्तल, महेंद्र मग्गू, शाम सुंदर गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, कपिल, प्रतीक, मयंक गर्ग, तेज प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र जिंदल, राजेश अरोड़ा, राजेश खत्री व अन्य आहुति डालेंगे ।
सुबह 9.15 बजे से 12.15 बजे तक श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडल द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा । सुबह 11.15 बजे भंडारे का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन नगर पार्षद हेमकांत शर्मा करेंगे । Sirsa News