Chattargarh Patti News : सिरसा के चतरगढ़पट्टी में आठवें सिलाई केंद्र का रमेश साहूवाला ने किया उद्घाटन, सिलाई केंद्र पर 25 लड़कियों को सिलाई सिखाने के लिए नीलम रानी और कुसुम को किया नियुक्त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Chattargarh Patti News
Chattargarh Patti News : सिरसा के चतरगढ़पट्टी में आठवें सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया । सिलाई केंद्र पर 25 लड़कियों ने फार्म भरे और उन्हें सिलाई सिखाने के लिए नीलम रानी और कुसुम को नियुक्त किया गया । सिलाई केंद्र में बेटियों को छह माह तक सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान पांच सिलाई मशीनें वितरित की गईं ।

Chattargarh Patti News : सिरसा के चतरगढ़पट्टी में आठवें सिलाई केंद्र का रमेश साहूवाला ने किया उद्घाटन, सिलाई केंद्र पर 25 लड़कियों को सिलाई सिखाने के लिए नीलम रानी और कुसुम को किया नियुक्त

मुख्य अतिथि अमर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहूवाला ने कहा कि शिक्षित और खुशहाल बेटियां हमारे देश और समाज का भविष्य हैं । जो समाज बेटियों का सम्मान नहीं करता, वह प्रगति नहीं कर सकता । वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि बेटियां हमारे देश का गौरव हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमारा कर्तव्य है । Chattargarh Patti News

यह भी पढे : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रसेन कॉलोनी द्वारा 29-30 मई को किया जाएगा 28वां वार्षिक महोत्सव

रमेश साहूवाला ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही कन्याओं को पूजने की प्रथा प्रचलित है तथा कन्याओं को देवी का रूप माना जाता है तथा कहा जाता है कि जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवी-देवता निवास करते हैं । रमेश साहूवाला ने आज कहा कि हमारे माता-पिता को बेटियों के साथ बेटों जैसा व्यवहार करना चाहिए । Chattargarh Patti News

उन्हें सभी कार्य क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि समाज में उनका सम्मान हो और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके । रमेश साहूवाला ने कहा कि आज भारत सरकार बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक कर रही है, जिससे देश का स्तर सुधर रहा है । इससे सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में मदद मिली है ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon