Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का किया उद्घाटन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sanpeda News
Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा । हर गांव का समान रूप से विकास किया जाएगा । रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया । ग्रामीणों ने इन कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की ।

Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का किया उद्घाटन

इससे पहले सरपंच प्रमोद ढाका व ग्रामीणों ने विधायक का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि महाशय दयाचंद प्रचार समिति ने वाल्मिकी चौपाल के उद्घाटन अवसर पर महाराग्नि प्रतियोगिता का आयोजन किया । कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया । Sanpeda News

यह भी पढे : Chattargarh Patti News : सिरसा के चतरगढ़पट्टी में आठवें सिलाई केंद्र का रमेश साहूवाला ने किया उद्घाटन, सिलाई केंद्र पर 25 लड़कियों को सिलाई सिखाने के लिए नीलम रानी और कुसुम को किया नियुक्त

विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि गांव का विकास ही असली विकास है । उनकी प्राथमिकता हर गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है । पानी, बिजली और सड़क जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है । गन्नौर शहर में करोड़ों रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाई जा रही है । शहरों की तरह गांवों में भी विकास को गति दी जा रही है ।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनभागीदारी जरूरी है । गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लोग निर्माण कार्यों की निगरानी करते हैं । विधायक ने सरपंच प्रमोद ढाका की सराहना की । उन्होंने कहा कि प्रमोद कभी अपने हित में फोन नहीं करते, हमेशा गांव के विकास की बात करते हैं । Sanpeda News

उन्होंने गांव को जीटी रोड से जोड़ने वाली सड़क के लिए प्रयास किए । अब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बन चुकी है । निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी की तुरंत सूचना दी गई । Sanpeda News

 

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon