Sirsa News : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (रेवाड़ी) के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने कल चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के 21वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला ।
Sirsa News : प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने कल चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के 21वें कुलपति के रूप में संभाला कार्यभार,
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर काम करेंगे, एक-दूसरे का सम्मान करेंगे तथा अच्छी कार्य संस्कृति विकसित करेंगे । शोध को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा ।”
प्रो. विजय कुमार ने कहा, “मैं विश्वविद्यालय में नया नहीं हूं । मैं विद्यार्थियों और कर्मचारियों दोनों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा । बायोडेटा से बड़ी चीज जीवन की जीवनी है । हमें आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाना है । Sirsa News
मैं आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा । किताबें पढ़नी चाहिए, क्योंकि जीवन जीना है ।” उन्होंने अपने शिक्षण अनुभव और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को साझा किया और प्रेरक विचार प्रस्तुत किए । Sirsa News
“विद्यार्थियों को अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियों का भी बोध होना चाहिए । सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अशोक शर्मा ने कुलपति का औपचारिक स्वागत किया । Sirsa News
प्रो. दिलबाग सिंह, कुलपति, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर उन्होंने विजय कुमार को बधाई दी और कहा कि वे सरल, सहज और स्वच्छ प्रशासनिक कार्य के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
सीडीएलयू के डीन अकादमिक मामले प्रो. एस.के. गहलावत ने कुलपति का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होंने कुलपति के प्रति संकाय की ओर से सहयोग एवं समर्थन की भावना व्यक्त की ।